S Jaishankar: काजीरंगा में एस जयशंकर और 61 देशों के राजनयिकों ने की हाथी सवारी, वन्य जीवों संग बिताया खास वक्त

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के मिशन प्रमुखों ने सोमवार सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का आनंद लिया। ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा पहुंचे। आइए इस बारे में और जानें।

S. Jaishankar and Diplomats from 61 Countries Enjoy Safari in Kaziranga, Spend Special Moments

विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के मिशन प्रमुखों ने सोमवार सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का आनंद लिया। ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा पहुंचे। राजदूतों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी सफारी का आनंद लिया। इस दौरान, जयशंकर प्रसिद्ध हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए। हाथी सफारी के बाद, उन्होंने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया। सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजदूतों को हाथियों को खाना खिलाते देखा गया।

असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, काजीरंगा लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और डीएफओ अरुण विग्नेश सफारी के दौरान मेहमानों के साथ थे। जयशंकर राजदूतों के साथ शाम को लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झुमोर नृत्य देखने के लिए गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। मिशन प्रमुख मंगलवार को एडवांटेज असम 2.0 अवसंरचना एवं निवेश शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ”ऐतिहासिक यात्रा! कल रात, माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और 50 से अधिक मिशन प्रमुखों के साथ असम की ऐतिहासिक यात्रा पर जोरहाट पहुंचे। इससे राज्य में गहन विदेशी सहयोग के द्वार खुलेंगे। सभी का हार्दिक स्वागत है!”।

 PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई