बदली ये दुनिया मेरी बदले हालात बरवाला अनाज मंडी परिसर में श्री श्याम प्रतिष्ठा एवं कीर्तन महोत्सव कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु
बरवाला। श्री श्याम परिवार प्रेम मंडल बरवाला की ओर से शनिवार रात बरवाला अनाज मंडी परिसर में प्रथम श्री श्याम प्राण प्रतिष्ठा एवं कीर्तन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कीर्तन की शुरुआत खाटू श्याम जी की जोत जलाकर की गई। इस अवसर पर कस्बा बरवाला सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आरती में भाग लेते हुए पूजा अर्चना की। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से पंडाल को सुंदर ढंग से सजाया गया और श्याम बाबा का भव्य दरबार व अलौकिक शृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक भजन गायक संदीप शर्मा, अंजलि द्विवेदी व सतबीर धारीवाल ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओतप्रोत भजन पेश किए। जिनमें ऐसा तो दरबार नहीं देखा, पल में बदल दे किस्मत की रेखा, खाटू वाले ने पकड़ा है जबसे मेरा हाथ, बदली ये दुनियां मेरी बदले हालात, बाबा आजा मुझे दिल ने पुकारा, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा जैसे खाटू श्याम जी के भजन प्रस्तुत कर बाबा शाम को रिझाया और श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी नाच गाकर भजनों का खूब आनंद लिया। रविवार सुबह 3 बजे आरती व प्रसाद वितरण के साथ बड़े हर्षोल्लास भरे माहौल में संकीर्तन संपन्न हुआ। इस मौके पर श्री श्याम परिवार प्रेम मंडल के हरीश कुमार, गौतम सिंगल, सोनू कक्कड़, हर्ष छाबड़ा, करण मल्होत्रा, अशोक नागपाल, आर्यन गर्ग, संदीप अग्रवाल, अजय चोपड़ा, पंकज गुप्ता, बलविंदर मौली सहित सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914



