UP: शादी में दुल्हन के भाई का कत्ल… इस बात से नाराज बरातियों ने मार डाला, थाने में दूल्हा; देखें तस्वीरें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कुशीनगर जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुल्हन के भाई की बरातियों ने हत्या कर दी। बचाव में आए कई लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। देवरिया से कुशीनगर में आई बरात में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बचाव में आए युवक का मौसेरा और फुफेरा भाई समेत कई लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दूल्हे समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के सुकरौली के हाटा के पैकौली लाला टोला गांव में बुधवार रात डीजे बंद कराने पर दूल्हे के चचेरे भाई ने चाकू मार कर दुल्हन के बड़े भाई की हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे उसके छोटे, मौसेरे और फुफेरे भाई को भी चाकू मार दिया। इस विवाद के बाद बिना शादी बरात लौट गई।

दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों समेत अज्ञात पर केस दर्ज किया है। दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती दुल्हन के मौसेरे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Up Crime News Bride Brother Stabbed and Murdered At His Wedding in Kushinagar News in Hindi

शोर ज्यादा होने के कारण डीजे बंद कराने को कहा
पैकौली लाला टोला गांव निवासी लाल मोहन पासवान की बेटी की बुधवार को शादी थी। देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के जोगिया गांव से बरात आई थी। द्वार पूजा, जयमाल के बाद विवाह की तैयारी चल रही थी। मंडप के पास डीजे होने के कारण शोर ज्यादा हो रहा था। इस पर लोगों ने डीजे बंद कराने को कहा।
Up Crime News Bride Brother Stabbed and Murdered At His Wedding in Kushinagar News in Hindi

दूल्हे के चचेरे भाई ने चाकू से किया हमला
दुल्हन का भाई अजय (24) डीजे बंद कराने गया। यह बात दूल्हे के चचेरे भाई अभिषेक पासवान को बुरी लग गई और उसने चाकू निकालकर अजय की गर्दन पर वार कर दिया। यह देख अजय का छोटा भाई सत्यम (18), रूद्रपुर के भैंसहा गांव निवासी उसका मौसेरा भाई रामा पासवान (32) और बैतालपुर का पिंटू पासवान (21) पहुंचे तो आरोपी ने चाकू से इन लोगों पर भी हमला कर दिया। इस घटना से वहां चीख पुकार मच गई। अधिकतर बराती भाग निकले।
Up Crime News Bride Brother Stabbed and Murdered At His Wedding in Kushinagar News in Hindi

दूल्हे समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के साथ मामा समेत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। दुल्हन की भाई की हत्या के बाद चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। लोगों ने घायलों को सकुरौली पीएचसी पर पहुंचाया, जहां से घायलों को डॉक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, रामा पासवान की हालत नाजुक बनी हुई है
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई