
लखनऊ। अमेठी की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर अमेठी के ही पूरे धनखर पेरार निवासी कमलाकांत मिश्रा पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने खुद को डाॅक्टर बताया था। यह भी आरोप है कि कमलाकांत के बहनोई जितेंद्र अवस्थी ने भी उनके साथ गलत काम किया। पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को चिनहट थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
29 वर्षीय युवती के अनुसार कुछ साल पहले कमलाकांत से उनकी मुलाकात हुई थी। शादी करने की बात कहकर आरोपी उनको लेकर चिनहट के शाहपुर में रहने लगा। इस दौरान उनका यौन शोषण किया। पहली बार गर्भवती होने पर गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। दूसरी बार गर्भवती होने पर एक बेटी को जन्म दिया।
युवती ने जब कमलाकांत से शादी की बात रखी तो वह टालमटोल करने लगा। परेशान होकर उन्होंने अप्रैल 2023 में अमेठी के शिवरतनगंज थाने में शिकायत की। एक अगस्त 2024 को हुए समझौते में कमलाकांत ने 12 अगस्त को कोर्ट मैरिज करने का वादा किया। पर बाद में मुकर गया। युवती ने इस संबंध में डीजीपी दफ्तर से लेकर महिला आयोग और कई अन्य जगहों पर शिकायत की। अब इस मामले में सोमवार को चिनहट थाने में कमलाकांत मिश्र और जितेंद्र अवस्थी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914

