देवनानी ने कहा कि वित्त मंत्री दीया कुमारी सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी और इस बार बजट सत्र में सभी दलों का सहयोग मिलने की उम्मीद है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा में सार्थक बहस होगी, विपक्ष को मुद्दे उठाने का अधिकार है, और सरकार उन पर जवाब देगी।

राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी आज अपने निजी काम से कोटा पहुंचे। इस दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्पीकर देवनानी का स्वागत किया। देवनानी ने सर्किट हाउस में भी पदाधिकारियों से मुलाकात की। वहीं 19 फरवरी को पेश होने वाले बजट को लेकर देवनानी ने मीडिया को बताया कि कल ठीक 11 बजे वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी। पिछले बजट में पक्ष और विपक्ष दोनों में अवरोध हो गया था, लेकिन इस बार बजट से पहले सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाकर चर्चा की जा चुकी है। जो भी समस्या है उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि कल पेश होने वाले बजट में उम्मीद है कि सभी दलों का सहयोग मिलेगा और शांतिपूर्ण तरीके से बजट पेश हो जाएगा।
देवनानी ने कहा कि विधानसभा प्रदेश की 8 करोड़ जनता द्वारा चुने गए 200 विधायकों के बीच का होता है। मेरा ये भी प्रयास रहेगा इसमें लोगों की सार्थक बहस हो। पक्ष और विपक्ष इसमें भाग ले और सभी मुद्दो पर चर्चा हो। देवनानी ने कहा कि विपक्ष का काम है कि मुद्दे उठाना और सरकार का काम है कि जो सही मुद्दे हो उसपर अपना पक्ष रखना। कल जो भी मुद्दे उठाऐगें उसपर सरकार से जवाब देने का आग्रह किया जाएगा। वहीं, किरोड़ी लाल मीणा को लेकर देवनानी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अपना स्पष्टीकरण दे चुके है वहीं सरकार के गृह राज्य मंत्री भी अपना पक्ष रख चुके है। वैसे कल जो बजट पेश होगा उसके अलावा किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।
Author: planetnewsindia
8006478914