मंडलायुक्त ने सासनी दौरे में किया तहसील और कोतवाली का निरीक्षण

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

मंडलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह, ने कोतवाली सासनी का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम थाना सासनी पर सलामी में लगी गार्द द्वारा महोदया को सलामी दी गयी । तत्पश्चात थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, थाना परिसर आदि का निरीक्षण किया गया ।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों रजिस्टरों को चैक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई । मंडलायुक्त ने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। तथा महिला हेल्प डेस्क पर बने रजिस्टर का अवलोकन किया। एवं ड्यूटीरत महिला आरक्षी एवं प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने शस्त्रागार एवं शस्त्रों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदया द्वारा थाना परिसर भ्रमण कर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को निर्देशित किया गया । मंडलायुक्त ने थाने के समस्त चैकीदारों के साथ मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान उपस्थित चैकीदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनकी कार्यपद्धति के बारे में जानकारी की गई। इस दौरान चैकीदारों की भूमिका के दृष्टिगत सूचना तंत्र को और सुदृढ बनाये जाने एवं चैकीदारों कार्यशैली को सहज बनाने के सम्बन्ध में उनके सुझाव मांगे गये। तथा आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चैकीदारों से वार्ता कर उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी की गई साथ ही आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में होने वाली किसी भी छोटी-बडी घटना के सम्बन्ध में अधिकारियों को तत्काल सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया । मंडलायुक्त ने समाधान दिवस के अवसर पर आमजन से बैठक कर जनसुनवाई करते हुए थाना सासनी पर आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया । इस दौरान प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं एक महिला प्रवेशी देवी ने अपनी दर्दभरी दास्तां मंडलायुक्त को सुनाई प्रवेशी देवी ने अरोप लगाया कि उसके जेठ ने उसके ससुर की हत्या करा दी है और उसक साथ मारपीट करता है तथा उसकी जमीन हडपना चाहता है। महिला ने अरोप लगाया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे उसे ही शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। तत्पश्चात मंडलायुक्त तहसील पंहुंची जहां उन्होंने महिला समूह के नेतृत्व में आई गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की टोकरी बांटी। साथ ही गर्भवतियों को नियमित रूप से अपने खान-पान का ध्यान रखने एवं नियमित रूप से चिकित्सकीय परामर्श लोने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगरयोगेन्द्र कृष्ण नारायण एवं प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह आदि अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। वहीं सासनी समाधान दिवस में वावन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल तिरेपन शिकायतों में चार शिकायत, सादाबाद तहसील में कुल अट्ठाईस शिकायतों में से दो तथा सि0राऊ तहसील में कुल चैवालीस शिकायतों में से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील समाधान दिवस की मौके पर अपर आयुक्त अलीगढ मण्डल अलीगढ अरूण कुमार, जेडीसी मंशाराम यादव, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0, प्रभागीय वनाधिकारी हाथरस, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सासनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक मत्स्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उपयुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, सिचाई, जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई