
12 फरवरी, बुधवार का दिन राष्ट्रपति भवन के लिए सबसे ज्यादा यादगार रहा। जहां शादी की शहनाई गूंजी। इतिहास में पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी हुई है। इसकी वजह है कि CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता के काम और निष्ठा से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ही उन्होंने इसकी इजाजत दी थी, जिसके बाद से ही शादी की तैयारियां चल रही थीं।
अब, तय समय पर पूनम गुप्ता ने CRPF अधिकारी अवनीश सिंह से साथ 7 फेरे लिए हैं। खास बात है कि इस खूबसूरत जोड़े को परिवार के साथ ही राष्ट्रपति का भी आशीर्वाद मिला है। लेकिन खास बात रही कि लाल जोड़े में CRPF अफसर की खूबसूरती देखने लायक थी। हमेशा स्टाइलिश दिखने वाली पूनम गुप्ता एक्ट्रेस की तरह हसीन
Author: planetnewsindia
8006478914




