सड़क हादसे में फूफा-भतीजे की मौत
संभल-मुरादाबाद मार्ग पर सिरसी की रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की रात सड़क हादसे में फूफा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसा हुआ। माना जा रहा है कि किसी वाहन ने इन्हें कुचल दिया।
इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। रात्रि 11 बजे तक मौके पर जाम था। पुलिस लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में थी। सिरसी मिलक के निवासी राकेश के 18 वर्षीय पुत्र अंकित अपने काशीपुर निवासी फूफा मनोज (40) के साथ बाइक पर सवार होकर संभल से वापस अपने गांव जा रहा था।
रास्ते में सिरसी रेलवे क्रासिंग के पास हादसा हुआ। मौके के हालात देखकर लगता है कि जैसे किसी भारी वाहन ने इन्हें टक्कर मारी और कुचल दिया। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दोनों व्यक्तियों के सिर पर हेलमेट नहीं थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों को खबर दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जाम लगा दिया। नखासा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची।
जाम लगाने वालों को समझाया लेकिन लोग आक्रोशित थे और किसी की बात नहीं सुन रहे थे। जाम के दौरान कुछ लोगों ने जाम में फंसे एक ट्रक के चालक से हाथापाई की और तोड़फोड़ का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।