इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इससे 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे में चार विकेट से हार के बाद इसकी पुष्टि की। इतना ही नहीं अब बेथेल के आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने पर भी संशय बरकरार है। बेथेल को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था। अगर वह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो आरसीबी को भी तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि बेथेल शानदार फॉर्म में चल रहे थे।