Champions Trophy: कुलदीप या वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों में किसे देना चाहिए मौका? सुरेश रैना ने रखी राय
भारत ने 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की थी, लेकिन इसमें वरुण शामिल नहीं है। भारत के पास टीम में बदलाव करने का समय अभी बचा है। कुलदीप इस टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वरुण ने रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच से इस प्रारूप में डेब्यू किया था। उन्हें कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी। ऐसी चर्चा है कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना की राय में टीम प्रबंधन को वरुण के बजाय कुलदीप के साथ जाना चाहिए।