भाकियू ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के पदाधिकारियांें ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर तहसील के सामने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को ज्ञापन में भाकियू पदाधिकारियों ने कहा है कि गांव-गांव जो पानी की टंकी लगाकर खंडंजों और सडकों को उखाड दिया है उसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं इन टूटी संडकों और खंडजों को शीघ्र ठीक कराया जाए। उत्तर प्रदेश को ग्रामीण अंचल में टूटी सडकों को लेकर अभियान चलाते हुए उन्हें दुरूस्त कराया जाए। आवारा गौवंश, जंगली सूअर, नीलगाय, एवं बंदरों से फसलों में होने वाले नुकसान को देखते हुए पशुशालायें बनाकर लोगों की जान बचाई जाए। ज्ञापन में कहा है कि ग्राम प्रधान, प्रमुख, विधायक सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा, राजसभा सदस्य विकास कार्यों हेतु पचास प्रतिशत लेकर निर्माण करा रहे हैं, इसलिए मानक के अनुसान निर्माण नहीं हो रहा है कमीशनखोरी को बंद किया जाए। आंगनबाडी, रसोईया, आशा वर्कर, का मानदेय बहुत कम है अतः इसे बारह हजार रूपये प्रतिमाह किया जाए। गरीबों को कंबल बितरण बढाकर दिलाया जाए। गरीबों की पेंशन तीन हजार की जाए। तथा सासनी रेलवे स्टेशन पर टूंडला पलवल पैसेंजर का ठहराव कराया जाए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, रामबाबू सिंह, हरेन्द्र सिंह, ठा. उमाशंकर बांगड, रमेश, अमित कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।