मोमनावाद में इंटरलाॅकिंग सडक का किया विधायक ने लोकार्पण

गांव मोमनाबाद में विधायक निधि से बनाई गई इंटरलाॅकिंग सडक का सदर विधायक श्रीमती आंजुला माहौर ने लोकार्पण किया।
बुधवार को कार्रक्रम के शुरू में आरएसएस के अधिकारी रविकांत जोशी ने कहा कि समाज में अनेक व्यक्ति जन्म लेते हैं लेकिन जो समाज के लिए कुछ कार्य करता है तो उसे समाज लंबे समय तक याद रखता है। वहीं विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना जिसमें विजयगढ़ रोड को नानऊ रोड से टूवैल रोड होते हुए सलेमपुर अलीगढ़ लिंक मार्ग ठीक कराने की मांग की। वहीं विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब और किसानों की सरकार है। यह सरकार गरीबों और किसानों के लिए सदैव चिंतित रहती है। कार्यक्रम में आए पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गरीब किसानों के साथ है। इस दौरान सुखबीर, दीपेश सेंगर, वेदपाल प्रधान, प्रमोद शर्मा, नंद कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट प्रवीण शर्मा, दिनेश कुमार पुनीत कुमार ,हरपाल सिंह यादव, राजवीर सिंह ,सुखवीर सिंह ,विपिन गौड, अनिल मिश्रा जी , हाकिम सिंह के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय नारायण शर्मा रिटायर्ड अध्यापक ने की, तथा संचालन प्राचार्य प्रेमदत्त शर्मा ने किया।