Aligarh News: कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को घेरा
बिजली का बिल बकाया होने पर कस्बे के मजरा नगला जाट में 35 कनेक्शन काटने से नाराज ग्रामीणों ने विभागीय टीम को घेर लिया। सूचना पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष ने पहुंचकर एसडीओ और जेई से बात की। बकाया बिल की 30 फीसदी धनराशि दस दिन के अंदर जमा करने के आश्वासन पर ही दोबारा से कनेक्शन जोड़े गए।
एसडीओ निशांत कुमार व जेई दीपक चौधरी विभागीय कर्मियों और पुलिस के साथ मंगलवार को नगला जाट पहुंचे थे। उन्होंने बकाया होने पर गांव के करीब 35 लोगों के कनेक्शन कटवा दिए। इससे नाराज ग्रामीणों ने टीम को घेरकर कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। एसडीओ व जेई सहित करीब पांच कर्मचारी इस पर चंडौस आ गए जबकि टीम के चार-पांच कर्मियों को जबरन गांव में ही रोक लिया।
खबर पाकर पहुंचे भाकियू के गभाना तहसील अध्यक्ष वीकरन फौजी ने एसडीओ और जेई से बात की। इस पर एसडीओ व जेई दोबारा गांव पहुंचे। भाकियू नेताओं के समझाने पर ग्रामीणों ने बकाया बिल की मासिक किस्त बांधने की बात कही, लेकिन एसडीओ ने कहा कि बकाया बिल की 30 फीसदी धनराशि दस दिन के अंदर जमा की जाए तभी दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा। साथ ही पांच किस्तों में पूरा बकाया जमा करने की समय सीमा तय की। इस पर ग्रामीण तैयार हो गए।