कुख्यात व्यक्ति ने गांजा बेचने के लिए दो लोगों को नौकरी पर रखा
पुलिस ने छापा मारकर दोनों को 242 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया
चौक बाजार पुलिस को मिली सूचना के आधार पर वेड रोड पर कुख्यात होने की पहचान रखने वाले दीपक कुटरकर के दो दोस्तों को 242 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
चौक बाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्टाफ के पुलिस कर्मियों को मिली सूचना के आधार पर वेडरोड विश्रामनगर के ओम पैलेस की गली में छापा मारकर खुदरा में गांजा बेच रहे अभिषेक उर्फ रोशन कमलेश तिवारी (निवासी-विश्रामनगर, वेड रोड) को पकड़ा। यह गांजा उसे वेड रोड आनंद पार्क निवासी रुत्विक सोनिया नाथ जोगी देकर गया, इसका इत्तला होने पर पुलिस ने उसे भी उठा लिया। उसकी पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गांजा कुख्यात होने की पहचान रखने वाले दीपक कुटरकर देकर गया था। दोनों ने पुलिस को बताया कि दीपक कुटरकर ने उन्हें 10 हजार मासिक वेतन पर गांजा बेचने के लिए रखा था। पुलिस ने 2,460 रुपये का गांजा और 2,030 रुपये की नकदी जब्त कर कुटरकर को वांछित घोषित कर आगे की जांच शुरू की है।
रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया