बीआरटीएस बस पर पथराव कर फरार हुआ आरोपी शातिर अपराधी निकला
पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मोपेड, सोने की चेन व अन्य कीमती सामान जब्त किया
शहर के उधना क्षेत्र में दो दिन पहले एक अज्ञात बदमाश ने बीआरटीएस बस का शीशा तोड़कर ड्राइवर और क्लीनर से झगड़ा किया, उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को – पकड़ लिया। लेकिन इसके बाद – खुलासा हुआ कि आरोपी एक शातिर अपराधी है। उसका आपराधिक इतिहास भी है। उसके पास से चोरी की मोपेड़, सोने की चेन समेत कीमती
सामान बरामद किया गया है।-
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पूर्व उधना-नवसारी मेन रोड लक्ष्मीनारायण बी.आर.टी.एस. पर बीआरटीएस बस के ड्राइवर के साथ झगड़ा कर उसे चाक़ दिखाकर धमकी देने वाले और बस पर पथराव करने वाले शातिर आरोपी शाहिल उर्फ शाहू उर्फ वसीम जाकिर शेख (निवासी-भेस्तान आवास, डिंडोली) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक एक्सेस मौपेड, रैम्बो
‘चाकू, मोबाइल फोन और सोने की दो चेन जब्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने मोपेड गोडादरा क्षेत्र में से चुराई थी। मोबाइल पूणागाम भैया नगर में से छीना था। जबकि दो में से एक चेन गोडादरा निधि टेक्सटाइल रोड और दूसरी चेन सलाबतपुरा अंजना, उमरवाड़ा, एचटीसी मार्केट रोड के पास से छीनी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अलग-अलग थानों में दर्ज पांच अपराध सुलझाए गए। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ अडाजण, महिधरपुरा और सलाबतपुरा “थानों में अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की है। रिपोर्टर आशीष शुक्ला प्लेनेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया