निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आठ फरवरी को अकबरपुर में

कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा चिकित्सा संस्था गोवर्धन रोड मथुरा के बैनरतले दिनांक आठ फरवरी दिन शनिवार को गांव सीकुर अकबरपुर स्थित सुशीला कौशिक एकेडमी आॅफ एजेकेशन परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए ऐकाडमी प्रबंधक दयाशंकर कौशिक एवं प्राचार्य प्रेमदत्त शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों के मातियाबिंद, नाखूना, परवाल, कालापानी, आदि का उपचार हेतु जांच कर नामांकन किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें निःशुल्क आॅप्रेशन का समय बताया जाएगा। आॅप्रेशन के लिए मरीजों को संस्था के चिकित्सालय श्री जी बाबा चिकित्सा संस्था गोवर्धन रोड भेजा जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि नेत्र रोगी अपने नामांकन के लिए पहचान पत्र की फोटो काॅपी, मोबाइल नंबर जरूर साथ लेकर आएं।