मां नगरकोट मंदिर का धूमधाम मनाया वार्षिक उत्सव

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगरा अलीगढ़ मार्ग रावत कॉलोनी में स्थित राज राजेश्वरी मां ब्रजेश्वरी नगरकोट कांगड़ा जी मंदिर पर अट्ठाईस वाँ वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से परिवार सहित मनाया गया। इस अवसर पर रावत परिवार मां नगरकोट कांगड़ा मंदिर का विशाल फूलबंगला व लाइट से सजाया गया।
सोमवार को की वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं अजय रावत ने आचार्य पंडित राम मोहन द्वारा विधिवत वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर मंदिर पर प्रसाद वितरण किया। जनपद की सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी गौरव आर्य का द बर्गर कंपनी ओम शीला इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर आयुष रावत ने अंगवस्त्र पहनाकर जोशीला स्वागत किया। जिनके साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमुख समाजसेवी अजय रावत सहित अन्य लोग साथ रहे। गुप्त नवदुर्गों के उपलक्ष में कंजिका भोजन भी कराया गया। पूरे दिन प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर प्रदीप शर्मा, विवेक रावत, अविनाश तिवारी, अनिल जादौन, शिवदेव दीक्षित, मनोज रावत नीरज रावत, विजय सिंह, थाना प्रभारी थाना हाथरस गेट, धीरेंद्र, डॉ.योगेन्द्र सिंह गहलौत, आयुष रावत, एड0 स्नेहा रावत, वंदन रावत, आरची रावत, राधिका रावत, राहुल रावत, पूजा रावत, कृष्णा रावत, आकाश रावत, राजीव रावत, आदि मौजूद थे।