बाइक से गिरकर सवार घायल,

सासनी-विजयगढ़ मार्ग स्थित रेवले पुल से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार सीएचसी में कराया है।
रविवार का मिली जानकारी के अनुसार गांव नया नगला निवासी ईश्वरी प्रसाद का पुत्र ओमप्रकाश एक निजी स्कूल में बस चालक है। जो शनिवार की देर शाम अपना काम समाप्त करने के बाद बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव नगला सिंह स्थित रेलवे पुल के निकट पहुंचा वैसे ही अचानक उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह सडक पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। अधर खबर पाते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजन आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां उसका उपचार किया गया।