सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग: सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद… कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े; देखें वीडियो

गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं फैली। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि ट्रक में भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर भरे हुए थे। शुरुआती जांच में गैस लीकेज की बात सामने आई है। ट्रक चालक मौके से भाग गया था, पुलिस उसकी तलाश में है। बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग की भीषण घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक में भीषण आग लगी है। आग ने भयावह रूप ले रखा है और सिलिंडरों में धमाके हो रहे हैं। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक जा रही है। एक एक कर कई सिलिंडर में धमाके के साथ फटे हैं। आसपास के मकानों के शीशे भी धमाके के इंपैक्ट से टूट गए हैं। ट्रक में हुए गैस सिलिंडर में धमाकों के बाद मौके से कई सौ मीटर दूर स्थित डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलिंडर के टुकड़े भी मिले हैं।
8006478914,8882338317
WhatsApp us