Budget: मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की भेंट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस तरह की साड़ी बजट वाले दिन पहन कर आती हैं, वो बेहद ही खास होती है, जिस वजह से लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार वित्त मंत्री ने कौन सी खास साड़ी पहनी है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंची तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया। मिथिला पेटिंग वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का साधारण लुक नजर आया। साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था। बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी।

