Planet News India

Latest News in Hindi

Budget: मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की भेंट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस तरह की साड़ी बजट वाले दिन पहन कर आती हैं, वो बेहद ही खास होती है, जिस वजह से लोग उसके बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार वित्त मंत्री ने कौन सी खास साड़ी पहनी है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंची तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया। मिथिला पेटिंग वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का साधारण लुक नजर आया। साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था। बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी।

संसद में बजट पेश करने जा रहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए खास साड़ी पहनी है।  दुलारी देवी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान हुआ। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था। 

Nirmala Sitharaman seen in cream colored saree and shawl, know how the Finance Minister's style was every year
2024 में पहनी थी नीले रंग की साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश किया था। तब वे नीले रंग की साड़ी पहनकर संसद में पहुंची थीं। इस साड़ी पर आइवरी रंग का प्रिंट था। उन्होंने अपने गले में एक चेन भी पहनी थी। भारतीय धर्म शास्त्रों में नीला रंग बल और वीरता का प्रतीक माना जाता है। इसे सकारात्मकता और आत्मविश्वास के साथ अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।
2023 का लुक भी था खास
2023 में वित्त मंत्री ने लाल रंग की संबलपुरी साड़ी को चुना था। उनकी इस साड़ी में पारंपरिक टेम्पल बॉर्डर बना था। लाल रंग की इस साड़ी में काली बॉर्डर पट्टी दी गई थी, जिसमें जटिल सुनहरा काम हुआ था।

Nirmala Sitharaman seen in cream colored saree and shawl, know how the Finance Minister's style was every year
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *