Test Records: सबसे ज्यादा 600+ का स्कोर बनाने में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, जानें भारत समेत अन्य टीमों के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 35 मैचों में पारी में 600+ का स्कोर बनाया है। इससे पहले जब जब उन्होंने 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, वे वह मैच कभी नहीं हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को गॉल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 654 रन पर पहली पारी घोषित करके एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद श्रीलंका की टीम दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 44 रन बना चुकी थी। इतना स्कोर बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा बार 600+ रन का स्कोर बनाने के मामले में भारत पर बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने किसी टेस्ट पारी में 35वीं बार 600 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। वहीं, भारत 33 बार के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर है।