Plane Crash: ट्रैफिक कंट्रोल रडार पर कैद हुए वॉशिंगटन विमान हादसे के पल, हेलीकॉप्टर क्रू से बातचीत भी रिकॉर्ड
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार का 49 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, जिसे PAT25 नाम दिया गया था और अमेरिकी एयरलाइंस ईगल फ्लाइट, जिसे 5342 नाम दिया गया था, दोनों एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार पर दिख रहे थे।
अमेरिका के वॉशिंगटन में हुए विमान हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे से कुछ सेकेंड पहले के पल कैद हुए हैं। इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार पर देखते रहे और जब तक वे कुछ कर पाते दर्दनाक हादसा हो गया। गौरतलब है कि बुधवार रात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की हवा में ही भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद विमान और हेलीकॉप्टर का मलबा नदी में गिर गया। हादसे के वक्त विमान में क्रू समेत 64 और सेना के हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई है
ट्रैफिक कंट्रोल रडार पर कैद हुआ वीडियो
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार का 49 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, जिसे PAT25 नाम दिया गया था और अमेरिकी एयरलाइंस ईगल फ्लाइट, जिसे 5342 नाम दिया गया था, दोनों एयर ट्रैफिक कंट्रोल रडार पर थे। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने दोनों को नजदीक आते देखकर हेलीकॉप्टर के क्रू को आगाह भी किया था। हालांकि इसके बावजूद हादसे को नहीं टाला जा सका और हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर हो गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ऑडियो भी रिकॉर्ड हुई है, जिससे पता चलता है कि कंट्रोलर ने हेलीकॉप्टर क्रू से पूछा था कि क्या तुम्हें विमान दिख रहा है? हालांकि जवाब स्पष्ट नहीं है।