नागरिकों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बंदर इस लाइन पर दिन भर झूलते रहते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बनवारी लाल शर्मा, सत्यपाल सिंह, सुभाष सिंह, ऋषिपाल सिंह, रामपाल सिंह, योगेंद्र कुमार, बलराम सिंह, मुकेश कुमार, कैलाश सिंह, जय भगवान गाैड़ आदि ने बताया कि रावणटीला फीडर से 11 केवीए की लाइन बाईपास के लिए क्रॉस की गई है। इस लाइन के नीचे पूरा गोविंद नगर बसा है। जिसमें कई बार तार टूटने व घरों की छतों से नीचे तार आने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं।
आरोप है कि लाइन स्थानांतरित करने के लिए गोविंद नगर वासियों ने काफी प्रयास किए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि यहां विद्युत लाइन काफी पुरानी व जर्जर हालत में आ पहुंची हैं। कुछ मकानों की एक मंजिला छत से काफी कम ऊंचाई पर तार झूल रहे हैं। कई बार इनकी चपेट में आकर लोग झुलस रहे हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता नगरीय पीए मोगा ने बताया कि इस प्रकरण में जांच कराकर समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा।