CMIE: सेवा निर्यात में पहली छमाही में 11 फीसदी की मजबूत वृद्धि, वस्तुओं की तुलना में एक दशक में 85% पर पहुंचा

सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर के दौरान 11 फीसदी की मजबूत दर से बढ़ा है। इस दौरान वस्तु निर्यात की वृद्धि केवल 0.1 फीसदी ही रही है। सेवा निर्यात वस्तुओं के निर्यात के मुकाबले 85 फीसदी पर पहुंच गया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इन इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के अनुसार, 2024-25 की पहली छमाही में सेवा निर्यात बढ़कर 182 अरब डॉलर पहुंच गया, जो 2023-24 की समान अवधि में 163.9 अरब डॉलर था। 2011-12 और 2023-24 के बीच डॉलर के संदर्भ में वस्तु निर्यात तीन फीसदी व सेवा निर्यात 7.6 फीसदी की दर से बढ़ा है।
सॉफ्टवेयर का आधा योगदान
सॉफ्टवेयर निर्यात कुल सेवा निर्यात का लगभग आधा हिस्सा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2023-24 में सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्यात के लिए अमेरिका प्रमुख गंतव्य बन गया है। यह भारत के आधे से अधिक सॉफ्टवेयर सेवाओं के निर्यात में योगदान करता है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us