UP: ‘पापा… मुझे माफ कर दो, बड़ी गलती हो गई’, पहले मांगी दस करोड़ की फिरौती, अब सर्राफ के बेटे ने कही ये बात

गोरखपुर पुलिस की सख्ती पर सर्राफ का बेटा घर लौट आया है। आने पर कहा कि बड़ी गलती हो गई। अपनी गलती की परिजनों और पुलिस से माफी मांग रहा है।
गोरखपुर के हिंदी बाजार के सराफा कारोबारी जालंधर मुंबइया का बेटा रोहि
त सांवत पुलिस की सख्ती पर बुधवार को घर लौट आया। उसे सकुशल देख परिवारवालों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रोहित भी पिता के पैर पकड़कर अपनी गलती की माफी मांगने लगा।