आगरा रोड स्थित मातृ छाया केंद्र में मंगलवार को 25 बच्चे बीमार पड़ गए। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल लाया गया। बच्चों को उपचार के बाद केंद्र पर भेज दिया गया।ये सर्दी, बुखार और जुकाम से पीड़ित थे।
इन बच्चों को अलग से उपचार उपलब्ध कराया गया। चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ दवाएं दी गई। इसके बाद बच्चों को केंद्र भेज दिया गया। केयर टेकर कल्याण सिंह ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर, सर्दी जुकाम की शिकायत हुई थी। फिलहाल तबीयत में सुधार है। सीएमएस सूर्य प्रकाश ने बताया कि बच्चे आए थे , सभी को दवा दे दी गई है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us