मनचली किन्नर की पत्नी ने किया हाई बोल्टेज ड्रामा

कुछ दिन पूर्व उर्स के दौरान चादर चढाने जाने वाले मंगलामुखियों में विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने एक नकली किन्नर को पकड़कर उसे शांतिभंग में पावंद किया था। यह विवाद प्रतिदिन बढता जा रहा है, जिसमें बुधवार को नया मोड आया।
बुधवार को पारस कॉलोनी निवासी नकली किन्नर अशोक उर्फ मनचली की पत्नी ने किन्नर गुरु बिंदिया मौसी के घर पहुंच गई वहां एक नकली किन्नर को पकड़ लिया और मौके हाई बोल्टेज ड्रामा किया। हाई बोल्टेज ड्रामा देख स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अशोक किन्नर उर्फ मनचली की पत्नी ने नकली किन्नर को पकड रखा था। पुलिस नकली किन्नर को लेकर कोतवाली आ गई। जहां मुख्य फसाद का पर्दाफाश करते हुए किन्नर गुरू बिंदिया मौसी ने बताया कि अशोक उर्फ मनचली किन्नरों का मालिक बनना चाहता है। किन्नर गुरू बिंदिया ने एक तहरीर देते हुए कोतवाली में कहा है कि अपने जीते जी वह किसी को गद्दी कैसे दे सकती है। किन्नर गुरू बिंदिया ने अरोप लगाया है कि अशोक उर्फ मनचली की पत्नी एक अन्य महिलाओं को लेकर मेरे घर आई और मुझसे व मेरे चेलों से मारपीट की। तहरीर में कहा है कि अशोक उर्फ मनचली को अपने किन्नर समाज से बेदखल कर दिया है फिर भी ये गुंडागर्दी करता है। और जान से मारने की धमकी देता है। पकडे गये नकली किन्नर के बारे में किन्नर गुरू ने बताया कि जब उसके अन्य चेले मांगने चले जाते हैं, तो भूरा नामक व्यक्ति को नाच गाने का शौक वह वह मजलूम होने के कारण उसके पास आ गया है। उसे वह सौ-दो सौ रूपये दे देती है, जिसके बदले में वह उसकी सेवा करता है। किन्नर गुरू ने पुलिस से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।