बागपत में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से मिट्टी में धंसीं बल्लियां… देखते ही देखते गिर गया मचान

निर्वाण महोत्सव में आस्था की लहर में जैन समाज के श्रद्धालु ऐसे बहे कि किसी ने उस जगह पर हर कदम पर मौजूद खतरे को नहीं भांपा। क्योंकि मानस्तंभ के परिसर में कुछ समय पहले ही मिट्टी का भराव कराया गया था और मिट्टी सही से दबाया भी नहीं गया था।
मचान पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो मिट्टी में बल्लियां नीचे दबी
इतनी चौड़ाई जरूर की गई, मगर तब भी उसकी मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया कि धार्मिक कार्यक्रम में उस पर भीड़ ज्यादा जा सकती है। उसकी ऊंचाई भी 65 फीट थी, जिसमें नीचे भी मजबूत पाइप या खंभे लगाने की जगह बल्लियां ही खड़ी करके रोका गया था। यह सभी कारण रहे कि मचान पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो मिट्टी में बल्लियां नीचे दबती चली गई। रस्सियां भी मजबूत नहीं होने से मचान पूरा झुक गया और नीचे गिर गया।
घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू, ठेकेदार गिरफ्तार
डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू करा दी गई है। इसमें एडीएम, एएसपी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व विधि विज्ञान विभाग के अधिकारियों को रखा गया है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में देनी होगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं मचान बनाने वाले ठेकेदार वसीम निवासी बरनावा पर बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि उसने मचान बनाने में लापरवाही की और मिट्टी में ऐसी जगह बल्लियां लगाईं, जहां वे धंस गई।
यह होता है निर्वाण महोत्सव
जैन धर्म में 24 तीर्थकर हैं। इनमें प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ हैं। इनका मंगलवार को मोक्ष कल्याणक था। जैन परंपरा में तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याणक के दिन श्रद्धालु निर्वाण लड्डू चढ़ाते हैं। यह आयोजन करीब 25 वर्षों से हर साल किया जाता है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us