UP: मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत…गुस्साए ग्रामीणों ने किया डॉक्टरों पर हमला, जमकर हुआ हंगामा
दुर्घटना में घायल युवकों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया।
मथुरा के छाता कोतवाली के अकबरपुर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार रात दुर्घटना में घायल युवकों के परिजनों ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया, लेकिन इसका कॉलेज प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। चिकित्सकों ने गेट बंद करके हंगामा किया तब कॉलेज के सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चिकित्सकों का गुस्सा शांत हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एक कैंटर में कार घुस गई थी। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि गिरधर और रामकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए। जैंत पुलिस ने दोनों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। यहां उपचार के दौरान गिरधर की मौत हो गई। इसकी जानकारी जब उसके परिजन को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया।
कॉलेज प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो गया। हंगामा और कार्य बहिष्कार के बाद कॉलेज प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखी और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। कॉलेज के मुख्य सुरक्षा अधिकारी छाता के गांव अहूरी निवासी मनोज की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, घायल रामकिशन के चचेरे भाई दिगंबर ने बताया कि गिरधर और रामकिशन को गंभीर रूप से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद स्टाफ ने सीटी स्कैन कर रिपोर्ट चिकित्सक के मोबाइल पर भेज दी, लेकिन चिकित्सक मौके पर नहीं आए। इसी बात को लेकर उनका स्टाफ से विवाद हो गया। आरोप है कि स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की। कुछ देर बाद गिरधर की मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और मारपीट हो गई।
केडी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि गांव अकबरपुर के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों पर हमला किया। इससे चिकित्सक समेत पूरे स्टाफ में आक्रोश और भय का माहौल है। शुक्रवार को पूरे दिन चिकित्सकों ने कार्य नहीं किया। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान की जा रही है।