बगलामुखियों ने कोतवाली चैराहे पर लगाया जाम किया कोतवाली का घेराव

कस्बा में अपने ही एक पुरूष से बगलामुखी बने व्यक्ति द्वारा बगलामुखियों के साथ दुर्वव्यवहार किए जाने से एवं पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर लीपापोती किए जाने से बगलामुखियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बगलामुखियों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए पहले तो कोतवाली चैराहे पर जाम लगा दिया बाद में कोतवाली का घेेराव किया। आला अधिकारियों के समझाने और आश्वासन देने के बाद ही बगलामुखी शांत हुए।
बता दें कि शनिवार को कस्बा में चल रहे सालाना उर्स के दौरान किन्नर बिंदिया दरगाह में चादर चढाने जा रही थी। जिसके लिए उसने दूसरे जिलों से अपने मेहमानों को भी बुलवा लिया था। मगर तभी अशोक उर्फ मंनचली नामक किन्नर ने बिंदिया के घर में आकर तोडफोड शुरू कर दी और अपने अन्य रिश्तेदारों से साथ मौजूद कई किन्नरों से मारपीट की जिसकी शिकायत बिंदिया ने कोतवाली में की और उसमें एक किन्नर से सोने की चेन तोडकर ले जाने की भी शिकायत की। मगर पुलिस ने आरोपी किन्नर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उसे शांतिभंग में पाबंद कर अपने कार्र की इतिश्री कर दी। शांतिभंग में बंद होने के बाद अशोक उर्फ मंनचली किन्नर तहसील से जमानत करा ली। इसकी जानकारी जब बिंदिया और अन्य किन्नरों को हुई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया। गुस्साए किन्नरों ने कोतवाली चैराहे पर आकर जमकर तांडव करते हुए वाहनों को आवागमन को रोक दिया। इससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। सूचना मिलते ही सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण मौके पर पहुंचे और किन्नरोंसे बात करने के बाद उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं किन्नरों का अरोप था कि पुलिस ने उनकी पीडा न सुनकर अरोपी की सहायता की है। यदि अरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे और पुलिस उच्चाधिकारियों से साथ वह डीएम से भी मिलकर अपनी व्यथा सुनायेंगे। वहीं सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने बताया कि किन्नर समाज ने अशोक उर्फ मनचली पुरूष है जो किन्नर समाज में शामिल होकर बधाईयां मागता है। किन्नर समाज उसे लिखित में निष्कासित करता है। कोई भी उसे बधाई आदि न दे यदि भविष्य में अशोक उर्फ मनचली किन्नर समाज के खिलाफ बधाई मांगता है या कोई कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किन्नर समाज को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे दिया है।