सासनी एवं देहातों में रही 76 वें गणतंत्र दिवस की धूम

कोतवाली परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोतवाली प्रभारी नरेश सिंह राघव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अपने कर्तव्य और कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी को लेकर शपथ भी दिलवाई। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और लोगों से देशहित में कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि कानून का पालन कराना पुलिस का धर्म है। पुलिस लोगों की सहायता के लिए होती है। ऐसे में पुलिस को लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। अगर कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करनी चाहिए। ध्वजारोहण के दौरान क्राइम प्रभारी महताब हसन, एसएसआई राहुल सिंह, एसआई यतेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सासनी के गांव भोजगढ़ी से तहसील तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने तिरंगा रैली निकालकर गणतंत्र दिवस की धूम मचाई। रैली का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष मलखान सिंह ने किया। उन्होने कहा कि संविधान की रक्षा करो लोकतांक बचाओ जब तक किसान संपन्न नहीं होगा तब तक देश नहीं होगा। इस दौरान तमाम किसान और किसान यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे।
इसके आलावा कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्रीमती डा. उमा ने ध्वजा रोहण किया। छात्राओं ने देशभक्ति से भरे सांस्कृतिक कार्रक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं यूनियन पब्लिक स्कूल में डा. विकास सिंह ने ध्वजा रोहण किया। विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रबधक डा. लोकेश शर्मा, मुख्यातिथि पं. प्रकाश चंद्र शर्मा एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने ध्वजा रोहण किया। यहां भी बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्रक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रोटरी क्लब आॅफ हाथरस पूर्व अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सोलंकी ने नारायण नर्सिंग होम पर ध्वजा रोहण किया। गुनगुन काॅन्वेट स्कूल में प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने ध्वजा रोहण कर बच्चों को उपहार बांटे। आर्य समाज द्वारा संचालित दयानंद बाल मंदिर सासनी में हवन यज्ञ के बाद डॉ अमित भार्गव विश्व हिंदू परिषद, तथा अरुण भार्गव ने मां सरस्वती छवि चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया। गांव लुटसान में अखिल कुमार सरस्वती शिक्षा मंदिर में प्रबंधक तरूण श्यार्मा एवं प्रधानाचार्य अखिल कुमार ने अपने अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया। श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में प्रबंधक हरीशंकर वाष्र्णेय एवं प्रधानाचार्य विपिन पालीवाल तथा प्रबंध समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया। बच्चांे से देशभक्ति सांस्कृतिक कार्रक्रम आयोजित किए। इसके अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी ध्वजा रोहण किया गया।