Planet News India

Latest News in Hindi

यूपी: रोडवेज बसों में पांच हजार महिला परिचालकों की होगी सीधी भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता, ऐसे पा सकते हैं जॉब

UP Roadways Bus: यूपी रोडवेज बसों में महिला कंडक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति सीधी भर्ती के जरिए होगी। अलग-अलग जिलों में इसके लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी। महिला परिचालक पद के अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी का बी प्रमाणपत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इसपर भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ कोर्स ऑफ कंप्यूटर कॉनसेप्ट्स (सीसीसी) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। प्राप्तांकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जाएगा। इन्हें गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा

यहां होगा रोजगार मेले का आयोजन

परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, एवं चार मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निगम की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *