किन्नरों ने दी किन्नर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर

कस्बा में रहने वाले किन्नरों ने अपने ही साथी किन्नर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए किन्नर बिंदिया ने कहा है कि वह कस्बा में चल रहे चार रोजा उर्स के दौरान चादर चढाने की तैयारी में जुटी थी। बाहर से मेहमान भी बुलाए थे। तभी अशोक उर्फ मंचली किन्नर अपने दामाद बब्ले बेटे अभिषे अन्नू और चिंटू तथा अन्य आठ दस गुण्डा टायप साथियों के साथ अया और घर में घुसकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। और सभी मौजूद किन्नरों के साथ मारपीट की एक किन्नर के गले में सोने की चैन तोड ली, तथा घर क बाहर खडा होकर पत्थर बरसाए, गोली मारने की धमकी दी। कहने लागा कि यदि सासनी में एक भी घर नहीं मांगने दूंगा। शिकायत में कहा है कि अशोक उर्फ मंचली ने स्वयं पुरूष से किन्नर बना है और उसके बीबी बच्चे धमकी देते हैं कि यदि मेरे आदमी से छेड-छाड की तो सासनी में नहीं रहने देंगे। शिकायत में कहा है कि उन्हें अशोक उर्फ मंचली के परिजनों से जान माल का खतरा है। बिंदिया ने सरकार और प्रशासन से अपनी जानमाल की रक्षा करते हुए अशोक उर्फ मंचली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।