कानूनगो ने चकमार्ग से हटवाया वर्षों पुराना अतिक्रमण

अतिक्रमणकारियों पर जहां शहरों में डंडा चलता है वहीं गांव में भी चकमार्ग आदि को अक्रिमण कर प्रयोग में लाने वाले किसानों पर भी सरकार की पैनी नजर है। इसके चलते गांव छौंक में करीब तीस वर्ष पुराना अतिक्रमण हटवाकर वहां के चकमार्ग को साफ कराया गया।
कानूनगो नीरज शर्मा ने बताया कि गांव छौक में ग्रामीणों द्वारा चकमार्ग गाटा संख्या 721 तथा नाली गाटा संख्या 719 पर अतिक्रमण कर जगह को अपने प्रयोग मंे लाने की शिकायत एसडीएम श्रीमती प्रज्ञा यादव को मिली थी। जिसमें कार्रवाई हेतु उन्हें चुना गया और कानूगो के नेतृत्व में एक राजस्व टीम का गठन कर गांव छौंक पहुंचे जहां उक्त गाटा संख्या की ग्रामीणों के सामने जांच-माप की गई तो वहां अतिक्रमण के पूरे साक्ष्य मिले। जिसे कानूनगों ने फौरी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया और वहां का रास्ता साफ कराते हुए चकमार्ग निकाला गया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय कानूनगो मदनलाल शर्मा, लेखपाल हर्ष सेंगर, नरेन्द्र सिंह, धमवीर सिंह आदि राजस्व टीम के सदस्य मौजूद थे।