सासनी दो पक्षों में हुई मारपीट,चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

मुहल्ला आशा नगर में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। घटना का वीडियो जब शोसल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, तथा घटना की तहरीर पीडिता ने कोतवाली में दी है।
मंगलवार को कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए आशा नगर निवासी निसार की पुत्री उजमा ने कहा है कि सोमवार की देर शाम वह अपने परिवार के साथ घर में खाना खाकर सोने की तैयारी में थी तभी नामदजों करीब दस बाहर अन्य लोगों को साथ लेकर पथराव शुरू कर दिया। जब उसके भाई ने दरवाजा खोला तो उसे लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उसे गुम चोटें आईं हैं। पीडिता ने तहरीर में कहा है कि नामजदों और उनके साथियों से उसे और उसके परिवार को जानमाल का खतरा है। तथा नामजदों और उनके साथियों से भयमुक्त कराने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।