Planet News India

Latest News in Hindi

Aligarh: डीएम संजीव रंजन जनपद से हुए रूबरू, बोले- जन समस्याओं का समय से होगा निस्तारण

डीएम संजीव रंजन ने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं को पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचना, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही जन समस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

अलीगढ़ के डीएम संजीव रंजन ने 20 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करने के बाद 21 जनवरी को पत्रकारों से मुलाकत की। पहले उन्होंने अपने बारे में बताया, फिर जाना कि जनपद में कहां-कहां, कौनसी जन समस्याएं हैं।

नवागत डीएम संजीव रंजन ने पहले अपने बारे में बताया कि वह मूल रुप से बिहार राज्य के नालंदा जिले के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी धनवाद से बी-टेक किया है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। संभल जिला उनका जिलाधिकारी के रूप में पहला, सिद्धार्थनगर दूसरा, प्रतापगढ़ तीसरा जनपद एवं चौथे जनपद के रूप में उन्हें अलीगढ़ जिले की कमान मिली है। वह इसके पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ के साथ ही कुशीनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट व सहारनपुर के सीडीओ का दायित्व भी निभा चुके है। उनकी व्यक्तिगत रूचि बागवानी एवं फोटोग्राफी में है।

डीएम संजीव रंजन ने कहा कि शासन की विकासपरक योजनाओं को पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचना, सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ ही जन समस्याओं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित के विकास कार्यों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा कराएंगे। यदि कहीं अन्तर्विभागीय समन्वय की कमी महसूस होगी तो उसे दूर कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अलीगढ़ महानगर होने के साथ ही यहां बड़े भू-भाग पर कृषि कार्य भी होता है। नगरीय क्षेत्र के साथ ही दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। किसानों से जुड़े तमाम प्रकार के मामलों का हल तलाशा जाएगा। शहर में यातायात व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, जलभराव, यातायात के नियमों का पालन कराने, साफ-सफाई समेत अन्य मामलों के बारे में नवागत डीएम को बताया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर जिला सूचना अधिकारी मनोरमा सिंह आदि मौजूद रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *