मनोज बंसल बने महानगर अध्यक्ष

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वेलफेयर समिति अलीगढ़ के महानगर की एक आवश्यक बैठक पडियावली अलीगढ में हुई जिसमें सर्व सम्मति से स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मणिकांत बंसल भुमिया बाबा मंदिर के सामने पडियावली के पुत्र मनोज बंसल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वेलफेयर समिति अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
सोमवार को अयोजित कार्रक्रम में हर्ष व्यक्त करते हुए श्री बंसल को पुष्पहार पहनाकर उनका जोशीला स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि श्री बंसल के महानगर अध्यक्ष बनने से सदस्यता अभियान में एवं कोष में अधिक से अधिक वृद्धि होगी, और शीघ्र ही महानगर क्षेत्र का दौरा करके अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे। महानगर में जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की जन समस्याएं हैं उनको अपने स्तर से हल करने का प्रयास करेंगे। जो सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अलीगढ़ महानगर में रहते हैं उनके स्वतंत्रता सेनानी पूर्वजों के नाम सड़क पार्क विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र आदि जगह शिलालेख लगाकर उनके जीवन परिचय अंकित कराने जैसे कार्र को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। तथा संगठन के प्रति बहुत ही आशा है। श्री बंसल के महानगर अध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में पंडित विकास शर्मा, अजीत किशोर गुप्ता, सत्यदेव शर्मा, सुभाष वर्मा, दीपक पाठक एडवोकेट, पवन सेठ, रविंद्र शर्मा एडवोकेट, मुख्तार सलीम, रमेश चैहान, राजेश शर्मा, ठाकुर हरिंदर सिंह, श्रीमती भानुमति कौशिक, बबली देवी, सुशीला देवी कौशिक, कमलकांत दौज, लक्ष्मी, एसके श्रीवास्तव, कमरेंद्र वासद आदि मौजूद थे।