जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया, ओडिशा साखा की पहली राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपर्ण हुआ

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के गीत गोविंद भवन मे जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया, ओडिशा साखा की पहली राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुआ।
इस कार्यक्रम में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार दाश, मेट्रो ग्रुप के एमडी पीयूष माहाँती, ओडिशा के सबसे पुराने टीवी चैनल “ओडिशा रिपोर्टर” के मुख्य संपादक स्वाधीन कुमार राउत जी मुख्य अतिथि रहे।
पत्रकार समुदाय के सभी भाई-बहनों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पत्रकार आछे से केसे सचे खबरे दिखाके लोगों का बिश्वास जी सके उस पर ध्यान देने केलिए
प्रोछाहन किया गेया।
संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों की हर स्तर पर समस्याओं का समाधान करना है, साथ ही वेव मीडिया के पत्रकारों को अन्य पत्रकारों की तरह पहचान और सम्मान दिलाना। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया संगठन पत्रकारों के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहता है, अगर किसी भी पत्रकार को जिला तहसील मंडल राज्य में प्रताड़ित किया जाता है, तो हमारा संगठन पूरी रिपोर्ट लेकर पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करता है।
अगर कोई पत्रकार भाई ओडिशा साखा से जुड़ना चाहता है तो इस नंबर से संपर्क करे 9556114143
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया