Planet News India

Latest News in Hindi

Aligarh: पुलिस-एएनटीएफ ने दबोचे छह शातिर, 100 किलो गांजा बरामद, कार किराए पर लेकर करते थे तस्करी

अभियुक्तगण पहले भी दो बार झारखंड से इन लोगों को सप्लाई कर चुके हैं। दबोचे गए शातिरों ने बताया कि गांजा तस्करी में जूम कार एप से गाड़ियां ऑनलाइन किराये पर लेते थे।

अकराबाद पुलिस और एएनटीएफ आगरा ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से 100 किलो गांजा बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य एप से गाड़ियां किराए पर लेकर उनसे गांजे की तस्करी करते थे।

एएनटीएफ आगरा की सूचना पर अकराबाद पुलिस व एएनटीएफ टीम ने झारखण्ड से तस्करी का गांजा लेकर आ रही टाटा सफारी का पीछा किया। अकराबाद के प्रभारी निरीक्षक थाना अकरावाद अपनी टीम के साथ कीरतपुर टोल प्लाजा पर चैकिंग कर रहे थे। सफारी गाड़ी टॉल प्लाजा की तरफ आई और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से भाग निकली। गाड़ी की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया गया। शाम करीब 5.30 बजे गाडी मानई के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की चाहरदीवारी के अंदर खड़ी मिली। जिसकी घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गाड़ी की तलाशी से 100 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे अभियुक्तगणराजेन्द्र निवासी गुमला झारखंड  व सोनू निवासी सिमडेगा झारखंड से खरीदकर लाए और अलीगढ़ में शुभम शर्मा, यशू , दीपक, भूरा व सपना को सप्लाई करना था। अभियुक्तगण पहले भी दो बार झारखंड से इन लोगों को सप्लाई कर चुक हैं। दबोचे गए शातिरों ने बताया कि गांजा तस्करी में जूम कार एप से गाड़िया ऑनलाइन किराये पर लेते थे।माधव सिंह पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम लोधा थाना लोधा जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष

नितीश प्रताप सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम व थाना लोधा जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष

सलमान पुत्र अजीजउर्ररहमान निवासी सांवरिया लाज देहलीगेट थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ उम्र 48 वर्ष

शुभम शर्मा पुत्र लोकेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम अलीपुर थाना मडराक जनपद अलीगढ़ हाल पता त्रिमूर्तिनगर चांदमारी अलीगढ़

दीपक कुमार पुत्र चौ0 चरण सिंह उर्फ हरवीर निवासी गीता विहार कालोनी थाना महुआखेडा अलीगढ़

भूरा पुत्र जवाहर लाल निवासी कस्बा व थाना मडराक अलीगढ़

ये किया बरामद
  • 100 किलो अवैध गांजा
  • टाटा सफारी
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *