Champions Trophy: चयन समिति के लिए आसान नहीं भारतीय टीम का चुनाव, बुमराह की फिटनेस और यशस्वी पर रहेगा ध्यान
आगामी टूर्नामेंट के लिए जब चयन समिति टीम का चुनाव करेगी तो उसे दो मुश्किल फैसले करने होंगे। पहला मुद्दा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ा है जबकि दूसरा मुद्दा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की स्क्वॉड में जगह बनाने से जुड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार यानी 18 जनवरी को मुंबई में होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की मौजूदगी में आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की जाएगी। 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होगी जिसमें भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा।
इन दो सवालों के चयनकर्ताओं को ढूंढने होंगे जवाब
आगामी टूर्नामेंट के लिए जब चयन समिति टीम का चुनाव करेगी तो उसे दो मुश्किल फैसले करने होंगे। पहला मुद्दा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ा है जबकि दूसरा मुद्दा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की स्क्वॉड में जगह बनाने से जुड़ा है।