मेरठ सामूहिक हत्याकांड: चौंकाने वाला खुलासा… महाराष्ट्र-दिल्ली में भी कत्ल कर चुका नईम; बदलता है नाम और बीवी

25 हजार का इनाम घोषित
सुहेल गार्डन में नौ जनवरी को दंपती और तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई। मृतका आसमा के भाई आमिर अहमद ने जीजा मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम, नजराना व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तसलीम और नजराना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नईम अभी हाथ नहीं लगा है। एसएसपी ने 25 हजार का इनाम किया हुआ है। पुलिस ने नईम व तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया। इसमें पता चला कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में कई वर्षों से लगी है।
दिल्ली और महाराष्ट्र में नाम बदलकर रहते थे नईम और तसलीम
जानकारी मिली कि नईम और तसलीम शातिर अपराधी है। वह अपने नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे। महाराष्ट्र में एक प्लॉट के विवाद में दोनों भाइयों ने दो कारोबारियों की हत्या कर दी और दोनों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे। दिल्ली में भी एक रिश्तेदार की हत्या करना बताया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और मेरठ पुलिस ने नईम की तलाश तेज कर दी। वह अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छुपा हो सकता है, इसका अंदेशा देखते हुए मेरठ पुलिस की 2 टीम ने वहां पर डेरा डाला हुआ है, जबकि पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में है।
महाराष्ट्र में हुसैन, दिल्ली में गुड्डू उर्फ नासिर
जांच में सामने आया कि नईम ने महाराष्ट्र में अपना नाम हुसैन और दिल्ली में गुड्डू रखा हुआ था। उसने चार-पांच निकाह कर रखे हैं। तीनों राज्य में उसकी बीवी रहती हैं, जिनके बच्चे भी हैं। वह प्रॉपर्टी के लिए कब किसकी हत्या कर दे, कोई नहीं जानता था। परिवार के लोग भी उससे डरते थे, लेकिन उसके द्वारा अपराध से अर्जित पैसा लेते थे। पांच लोगों की हत्या नईम ने की है, ये बात पहले दिन से परिवार के लोगों को पता था। मोईन के साले ने पूरी कहानी बताई, तब जाकर पुलिस ने जांच में जुटी।
अंदेशा, पहले मोईनुद्दीन, फिर परिवार को मार डाला
पत्थर काटने वाली मशीन से परिवार के पांचों लोगों का गला काटा गया है। मौके पर खून से सनी पत्थर काटने वाली मशीन मिली। फॉरेंसिक टीम ने मशीन को कब्जे में ले लिया है। अंदेशा जताया गया कि बदमाशों ने पहले मोईनुद्दीन की हत्या की और उसके बाद परिवार को मार डाला। पुलिस अधिकारियों ने क्राइम सीन भी किया है।
8006478914,8882338317
WhatsApp us