Planet News India

Latest News in Hindi

मेरठ सामूहिक हत्याकांड: चौंकाने वाला खुलासा… महाराष्ट्र-दिल्ली में भी कत्ल कर चुका नईम; बदलता है नाम और बीवी

मेरठ सामूहिक हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। कातिल नईम महाराष्ट्र और दिल्ली में भी हत्या कर चुका है। कत्ल के बाद किलर नईम नाम और पत्नी बदल देता है। शातिर अपराधी नईम सुहेल गार्डन में दंपती और तीन बेटियों की हत्या में नामजद है।

मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की हत्या में नामजद नईम तांत्रिक शातिर अपराधी है। पुलिस ने नईम और उसके भाई तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया है। पता चला है कि नईम महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब, असद की हत्या व दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की हत्या कर चुका है, जिसमें तसलीम भी शामिल था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नईम ठिकाना बदलने के साथ-साथ नाम और बीवी बदल लेता था। शायद यह वजह कि अभी तक दोनों भाइयों को महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाईं। नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी है।

25 हजार का इनाम घोषित
सुहेल गार्डन में नौ जनवरी को दंपती और तीन मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई। मृतका आसमा के भाई आमिर अहमद ने जीजा मोईन के सौतेले भाई नईम, तसलीम, नजराना व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तसलीम और नजराना को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नईम अभी हाथ नहीं लगा है। एसएसपी ने 25 हजार का इनाम किया हुआ है। पुलिस ने नईम व तसलीम का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल लिया। इसमें पता चला कि महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस भी नईम की तलाश में कई वर्षों से लगी है।

दिल्ली और महाराष्ट्र में नाम बदलकर रहते थे नईम और तसलीम
जानकारी मिली कि नईम और तसलीम शातिर अपराधी है। वह अपने नाम बदलकर दिल्ली और महाराष्ट्र में रहते थे। महाराष्ट्र में एक प्लॉट के विवाद में दोनों भाइयों ने दो कारोबारियों की हत्या कर दी और दोनों के शव उसी प्लॉट में दबा दिए थे। दिल्ली में भी एक रिश्तेदार की हत्या करना बताया है। दिल्ली, महाराष्ट्र और मेरठ पुलिस ने नईम की तलाश तेज कर दी। वह अजमेर और महाराष्ट्र के नासिक में छुपा हो सकता है, इसका अंदेशा देखते हुए मेरठ पुलिस की 2 टीम ने वहां पर डेरा डाला हुआ है, जबकि पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में है।

महाराष्ट्र में हुसैन, दिल्ली में गुड्डू उर्फ नासिर
जांच में सामने आया कि नईम ने महाराष्ट्र में अपना नाम हुसैन और दिल्ली में गुड्डू रखा हुआ था। उसने चार-पांच निकाह कर रखे हैं। तीनों राज्य में उसकी बीवी रहती हैं, जिनके बच्चे भी हैं। वह प्रॉपर्टी के लिए कब किसकी हत्या कर दे, कोई नहीं जानता था। परिवार के लोग भी उससे डरते थे, लेकिन उसके द्वारा अपराध से अर्जित पैसा लेते थे। पांच लोगों की हत्या नईम ने की है, ये बात पहले दिन से परिवार के लोगों को पता था। मोईन के साले ने पूरी कहानी बताई, तब जाकर पुलिस ने जांच में जुटी।

सीसीटीवी में दिखे और 50 हजार की तैयारी
नईम पर 50 हजार के नाम की तैयारी है। एसएसपी ने संस्तुति कर दी है, अब फाइल डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी को भेजी जाएगी। उसके मकान की कुर्की वारंट लेने की भी पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस को एक सीसीटीवी मिला है। बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर नईम व सलमान जाते दिखाई दिए। इसके आधार पर पुलिस ने सलमान को भी हत्या के मुकदमे में नामजद कर लिया। सलमान को नईम अपना दत्तक पुत्र बताता है। इस सामूहिक हत्याकांड में नईम, तसलीम के साथ परिवार की भूमिका भी संदिग्ध है। एसएसपी विपिन ताडा ने सलमान पर भी 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *