Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में दिखी कोहरे की सफेद चादर, दृश्यता रही कम; 26 ट्रेनें लेट… उड़ानों पर असर
Delhi Dense Fog Today: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह ठंड के साथ घना कोहरा देखने को मिला। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा। वहीं सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार पर असर देखने को मिल रहा है।
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला है। साथ ही दो दिन बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर असर देखने को मिला। इसके अलावा ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे सफदरजंग इलाके में मध्यम कोहरे के साथ शांत हवा रही। वहीं जबकि न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई।