सिंघर्र में बांटे कंबल और खिचड़ी

सिंघर्र में बांटे कंबल और खिचड़ी
सिंघर्र में बांटे कंबल और खिचड़ी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गांव सिंघर्र में भुवनेन्द्र तोमर और शुभम तोमर के नेतृत्व में कंबल और खिचडी वितरण कार्रक्रम किया गया।
मंगलवार को कार्रक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद भाजपा सांसद अनूप बाल्मीकी ने कहा कि मकर संक्रांति हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय एवं सूर्य के उत्तर की ओर यात्रा का उत्सव है। यह त्योहार हिंदू देव भगवान सूर्य को समर्पित है। जहां इस दिन तिलगुड़, गजक और खिचड़ी खाकर उत्सव मनाते हैं। वहीं लोग मकर संक्रांति पर लोग गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी जैसी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। यह लंबे दिनों की शुरुआत का प्रतीक है, जो फसलों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम लोग इस दिन लोग जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े और धन दान करते हैं। मकर संक्रांति हमें प्रकृति का सम्मान करना और अपनी परंपराओं से जुड़ना सिखाती है। इसकी क्रम में यह कंबल और खिचडी वितरण का कार्रक्रम रखा गया है। जिससे जरूरतमंदों को कुछ सहायता मिल सके। इस दौरान एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, रवि कुमार, पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, सतेन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रतिभा कमल माहौर, संदीप जादौन, आकाश शुभम तोमर, उपेन्द्र सिंह, हैप्पी ठाकुर, रवेन्द्र सिंह, जुगभान सिंह, देवेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार, करूआ, अर्पित सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, मनोज कुमार, चंद्रपाल सिंह, वीरेन्द्र पवन शर्मा, वाला आदि मौजूद थे। संचालन आकाश वाष्र्णेय एवं भानू ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। कार्रक्रम की अध्यक्षता मास्टर पहलाद सिंह ने की।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *