ऑप्रेशन मुस्कान में परिवार से बिछुडी बारह वर्षीय किशोरी पुलिस ने पहुंचाई घर

कस्बा में एक करीब बारह वर्षीय मन्दबुद्धि किशोरी रोते हुए भटकती मिली तो पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हैल्पलाईन के माध्यम से उसके परिजनों से मिलाया तो परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू झलक उठे।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में मंकर संक्रांति त्यौहार के मद्देनजर संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि कस्बा में एक मंदबुद्धि किशोरी घूम रही है। जिसकी उम्र करीब बारह वर्ष है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और महिला आरक्षी ऊषा यादव को साथ मंदबुद्धि किशोरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया। और सुरक्षित वन स्टॉप सेन्टर हाथरस में महिला आरक्षी ऊषा यादव की निगरानी में रखा गया। इसकी सूचना जनपद हाथरस के सभी थानों को द्वारा वायरलैस प्रसारित की गई। तभी किशोरी के पिता राजेश पुत्र दौजीराम निवासी ग्राम पुराकला थाना हाथरस जंक्शन हाथरस ने थाना सासनी पर आकर उपरोक्त बच्ची की पहचान कु० आरती पुत्री राजेश निवासी पुराकला थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस के रूप में की। तब उन्होंने मंदबुद्धि किशोरी परिजनों को सौंप दी। अपनी मन्दबुद्धि बच्ची को पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई। परिजनों और आम जनता ने पुलिस के इस सफल कार्र की बहुत प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।