जमशेदपुर एफसी की जबरदस्त जीत, मुंबई सिटी एफसी को दी पटखनी

जमशेदपुर एफसी( फुटबॉल क्लब) ने इंडियन सुपर लीग मे मुंबई सिटी एफसी पर लीग डबल पूरा कर लिया, जब रेड माइनर्स ने रविवार को मुंबई फुटबॉल एरिना में खेले गए आईएसएल 2024-25 मे मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 3-0 से हरा दिया.जमशेदपुर एफसी की जीत में लेफ्ट-विंगर मोहम्मद सनन ने 64वें, ऑस्ट्रेलिया स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 86वें और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हॉर्नडेज ने 90वें मिनट मे गोल किए.मुंबई सिटी एफसी 15मैचों मे छह जीत, पांच ड्रा और चार हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है. वहीं जमशेदपुर एफसी 14 मैचों 9जीत और पांच हार से 27 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है.