ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत एक सप्ताह बाद हुई शिनाख्त

उत्तर मध्य रेलवे टूंडला दिल्ली रेलमार्ग पर दिनांक चार जनवरी दिन शनिवार को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। एक सप्ताह बाद मृतक के परिजनों ने घटना की तहरीर कोतवाली सासनी में दी है।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार टूंडला दिल्ली रेलमार्ग के निकट नगला वीरीसहाय गांव के निकट करीब जहां करीब छब्बीस वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताते हैं कि उसका एक भाई भी उसके साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि टेªन से उसका भाई गिर गया है तो वह अलीगढ रेलवे स्टेशन पर उतर गया और जीआरपी आदि से पूछताछ की मगर तब तक पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। तब परिजन पोस्टमार्टम ग्रह पहुंचे और मृतक का शव की शिनाख्त उदयराम यादव पुत्र लालचंद के रूप में की ओर शव को लेकर अपने गांव भदरिया थाना प्रयागराज चले गये। जहां मृतक के शव का अंतिम संसकार किया। उसके बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने कोवताली में घटना की तहरीर दी जिसमें परिजनों आरोप लगया है कि सफर के दौरान मृतक का किसी से झगडा हुआ था। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।