U.P : ठंड में कान ढंके बिना बाइक चलाने वालों को पड़ रहा बहरेपन का अटैक

कान ढंके बिना बाइक चलाने वालों को बहरेपन का अटैक पड़ रहा है। रोगियों के कान के अंदर की धमनी में रक्त आपूर्ति बाधित हो जाती है। सुनाई पड़ना बंद हो जाता है। तीन दिन के अंदर इलाज कराने पर राहत मिलती है। पांच दिन बीतने पर रिकवरी देर में होती है।
ठंड में कान खोलकर बाइक चलाने और घूमने पर बहरेपन का अटैक पड़ रहा है। लोगों के कान सुन्न पड़ जा रहे हैं और सुनाई नहीं पड़ रहा है। इलाज कराने में देर होने पर बहरापन पूरी तरह से ठीक नहीं हो रहा है। बहरेपन का अटैक के रोगियों में 30 से 50 साल आयु वर्ग के लोग अधिक हैं।