आगरा में रेरा के करोड़ों के बकाएदार बिल्डर शैलेंद्र अग्रवाल की रिमांड 14 दिन और बढ़ी, निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट के 48 फ्लैटों की होगी नीलामी।
आगरा में करोड़ों के बकाएदार बिल्डरों पर कार्रवाई की जा रही है, उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही अरेस्ट किया जा रहा है। इसी के तहत निखिल होम एसोसिएट के डायरेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल को एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर 11 दिसंबर अरेस्ट कर लिया था। कई घंटे तहसील सदर में रखने के बाद जिला जेल भेज दिया गया।
26 करोड़ से अधिक की आरसी
तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा के बकाएदार लिखिल होम्स प्राइवेट लिमिटेट व मां मंशा देवी सहकारी आवास समिति लिमिटेड के खिलाफ 39 आरसी, 26 करोड़ छह लाख रुपये से अधिक की जारी की गई, इन पर ब्याज शामिल कर 33 करोड़ बकाया है। शैलेंद्र अग्रवाल की 14 दिन की रिमांड और बढ़ा दी गई है, इससे पहले दो बार रिमांड बढ़ाई जा चुकी है।
निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट के 48 फ्लैट की होगी नीलामी
प्रशासन ने 2023 में बकाएदारों की संपत्तियां कुर्क की थीं, निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट, चमरौली में चार ब्लॉक में करीब 200 फ्लैट कुर्क किए थे, इसमें से 48 फ्लैट की नीलामी करने पर आपत्ति आईं थी उनका निस्तारण कर दिया गया है अब इन फ्लैट की नीलामी की जाएगी।