जनसेवा केन्द्र दुकान की छत काटकर हजारों की चोरी
कस्बा के बीच अज्ञात चोरों ने एक जनसेवा दुकान को निशाना बनाते हुए उसकी छत काटकर उसमें रखे हजारों रूपये नगदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। पीडित जनसेवा केन्द्र संचालक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
बुधवार को कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए विमल वाष्र्णेय के पुत्र कुश वाष्र्णेय ने कहा है कि वह मुहल्ला बारहसैनी का निवासी है और तिकौनियां बाजार में जनसेवा केन्द्र की दुकान चलाता है। वह बीती रात अपने चाचा क्रमल कुमार वाष्र्णेय के हाथ का आॅप्रेशन कराकर लौटा था। सुबह जब वह करीब नौ बजे दुकान खोलने आया तो दुकान खोलने के बाद पता चला कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान की छत काटकर दुकान में प्रवेश कर गये और दुकान को बारीकी से देखा तो गल्ले से चार से लेकर पांच हजार रूपये तक तथा एक पुरान प्रिंटर चोरी कर ले गये। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।