तत्काल प्रभाव से इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए फतेहगंज थाने से हटाया जाए।
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्री हैं और यहां कई हादसे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते साल हुए एक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके बावजूद वहां हादसे नहीं रुक रहे हैं।
तमिलनाडु के कोयंबटूर में पलटा एलपीजी टैंक
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक एलपीजी टैंकर पलट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना शुक्रवार सुबह की है। हादसे के चलते टैंकर से थोड़ी गैस लीक भी हुई। हालांकि हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि एहतियातन हादसे की जगह के पांच सौ मीटर के दायरे के सभी स्कूल कॉलेज बंद करा दिए गए।
तेलंगाना में भी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह विस्फोट उस कारखाने में हुआ जहां विस्फोटक सामग्री बनाई जाती है।